Friday, 8 November 2013

जालंधर के दोनों डीईओ दफ्तर होंगे शिफ्ट

जालंधर के दोनों डीईओ दफ्तर होंगे शिफ्ट 
amar ujala 9/11/2013
शिक्षा मंत्री का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि जालंधर के शिक्षा आफिस की इमारत खस्ता हालत में है। अब यह मामला उनके ध्यान में आ चुका है। आगामी सप्ताह के दौरान ही वे इस संबंधी डीईओ से रिपोर्ट मांगेंगे और तय करेंगे कि जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी व प्राइमरी के दफ्तर को सेफ स्थान पर शिफ्ट किया जा सके।

No comments:

Post a Comment