Friday, 8 November 2013

जल्द होंगी प्रमोशन:मलूका

जल्द होंगी प्रमोशन:मलूका
amar ujala 9/11/2013
शिक्षा मंत्री मलूका ने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए राज्य सरकार लगातार अध्यापकों की भर्ती कर रही है। जो भी क्वालीफाइड अध्यापक टेस्ट पास करते हैं, उन्हें नौकरी दी जा रही है। यूनियन की लंबे समय से चल रही प्रमोशन की मांग को भी जल्द पूरा किया जा रहा है। प्रिंसिपल से लेकर अध्यापक स्तर पर पदोन्नतियां की जा रही हैं। अध्यापकों की बात करते हुए मलूका ने कहा कि जिन अध्यापकों का प्रोबेशन पीरियड पूरा हो चुका है, उनके केस भी जल्द मांगे जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment