• अमर उजाला ब्यूरो
लुधियाना। पंजाब के सरकारी सहायता प्राप्त एडेड स्कूल अध्यापक यूनियन के बैनर तले सदस्य 18 नवंबर को सूबे के तमाम खजाना दफ्तरों का घेराव करेंगे। यह ऐलान यूनियन के सूबा प्रधान गुरचरण सिंह चाहल ने किया। चाहल ने कहा कि पंजाब के हजारों एडेड स्कूल के अध्यापकों के बिल खजाना दफ्तरों में तीन माह से पड़े हैं। ये बिल नए वेतनमान के बकाये की दूसरी किस्त के हैं। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि खजाना अधिकारियों ने 15 नवंबर तक बिल पास न किए तो 18 नवंबर को घेराव किया जाएगा।
चाहल ने आरोप लगाया कि सूबा सरकार एडेड स्कूलों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। न तो इन स्कूलों की छात्राओं को माई भागो स्कीम के तहत मुफ्त साइकिल का लाभ मिला है और न ही अस्सी फीसदी अंक लेने वाले विद्यार्थियों को डॉ. हरगोबिंद खुराना वजीफा स्कीम में शामिल किया है। उनकी मांग है कि एडेड स्कूलों का सरकारी स्कूलों में विलय किया जाए। यदि घेराव के बाद भी मांगों पर अमल नहीं किया तो संघर्ष तेज किया जाएगा।
•15 तक बिल पास करने की चेतावनी दी
No comments:
Post a Comment