होशियारपुर (ब्यूरो)। पंजाब सहायता प्राप्त निजी स्कूल अध्यापक और अन्य कर्मचारी यूनियन ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए शिक्षामंत्री के बयान की निंदा की। इस बयान में शिक्षामंत्री ने कहा कि मर्जर तभी होगा अगर कमेटियां स्टाफ के साथ बिल्ंिडग भी देंगी।
यूनियन कर्मचारी नेता शादी लाल, तरसेम सिंह, अनिल हांडा, केशव शर्मा, नरेश शर्मा, जगदीश ठाकुर, अरुण कुमार तलवाड़ा और जसजीत सिंह ने बयान की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने मांग की थीं कि कर्मचारियों की शिफ्टिंग करके कमेटियों को स्कूल अपने ढंग से चलाने की इजाजत दी जाए। यदि सरकार स्कूल की जगह पर स्कूल ही चलाना चाहती है तो वह कमेटियों को भी कह सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने आने वाले कुछ समय में शिफ्टिंग पर कोई ठोस करवाई नहीं की, तो आगामी लोक सभा चुनाव में सरकार को इसका जबाव दिया जाएगा।
यूनियन सदस्यों ने कहा कि एडेड स्कूलों में पिछले दस सालों से नई भर्ती पर लगी रोक के कारण कुछ स्कूल तो बंद होने के कगार पर हैं।
और ज्यादातर नाममात्र अध्यापकों और मुखियों के बिना ही चल रहे हैं।
No comments:
Post a Comment