Sunday, 10 November 2013

वेतन और भत्ते न मिलने पर मंत्रियों के घेराव की चेतावनी नेताओं का आरोप- मुलाजिम जूझ रहे हैं परेशानी से, सरकार को उनकी कोई परवाह नहीं

वेतन और भत्ते न मिलने पर मंत्रियों के घेराव की चेतावनी

नेताओं का आरोप- मुलाजिम जूझ रहे हैं परेशानी से, सरकार को उनकी कोई परवाह नहीं

11/11/13
भास्कर न्यूजत्नचंडीगढ़
विभिन्न विभागों के मुलाजिमों को अभी तक वेतन और अन्य भत्ते न मिलने से उनमें सरकार के खिलाफ भारी रोष है। मुलाजिम नेताओं का कहना है कि कई मुलाजिम काफी परेशानी से जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार को उनकी कोई परवाह नहीं है। नेताओं का कहना है कि वेतन और भत्ते जल्दी रिलीज न किए गए तो राज्य सरकार के खिलाफ जिला स्तर पर धरने और प्रदर्शन किए जाएंगे। मंत्रियों और नेताओं का घेराव भी किया जाएगा।

मुलाजिम नेता गुरमेल सिद्धू का कहना है कि सरकार मुलाजिमों से धक्का कर रही है। एक तरफ वेतन और भत्ते रिलीज नहीं किए जा रहे, वहीं विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरा नहीं जा रहा है। इससे मुलाजिमों पर काम का बोझ बढ़ गया है। पहले भी सरकार को इस बारे में चेतावनी दे चुके हैं, लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं हुआ। अब वे संघर्ष के मूड में आ गए हैं।

ये हैं मुख्य मांगें

समय पर वेतन देना, वेतन समय पर रिलीज करने के लिए पॉलिसी बनाना, रिक्त पड़े पद भरना, बेरोजगारी दूर करने के लिए नई पॉलिसी बनाना और जिन मुलाजिमों को एरियर नहीं मिले, उनका भुगतान करना।

No comments:

Post a Comment