Sunday, 10 November 2013

टैबलेट बांटने का काम शिक्षा विभाग का : ढींढसा वित्तमंत्री बोले, सरकार ने 110 करोड़ शिक्षा विभाग को जमा कराए


• अमर उजाला ब्यूरो
मालेरकोटला(संगरूर)। अकाली-भाजपा गठबंधन के चुनावी घोषणा पत्र के वादों में से छात्रों के लिए टैबलेट देने के वादे के पूरा होने का प्रदेश के विद्यार्थी अभी तक इंतजार कर रहे हैं। जबकि रविवार को यहां एसएस जैन सभा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींढसा ने कहा है कि प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में करीब 110 करोड़ रुपये शिक्षा विभाग के पास जमा करवा दिए हैं, इसलिए छात्रों को टैबलेट कब बंटेंगे, यह शिक्षा विभाग ही निर्धारित करेगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने छात्रों को टैबलेट देने का वादा पूरा कर दिया है, लेकिन इसे लागू करना अब शिक्षा विभाग का काम है। मालेरकोटला में आचार्य रत्तीराम जैन स्मारक पर आयोजित धार्मिक समारोह में पहुंचे ढींढसा ने स्मारक के लिए 11 लाख रुपये भेजने की घोषणा भी की। पंजाब में खाली पड़े खजाने के कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आरोपों का भी वित्त मंत्री ने खंडन किया है और कहा है कि विभाग के कर्मचारियों का वेतन शेष नहीं है। इस अवसर पर पंजाब वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद इजहार आलम भी उपस्थित थे।
वित्त मंत्री की ओर से छात्रों को टैबलेट बांटने संबंधी दिए गए बयान पर शिक्षा विभाग के मुख्य संसदीय सचिव इंद्रबीर सिंह बुलारिया ने फोन पर की बातचीत में कहा है कि इस संबंधी उन्हें कोई जानकारी नहीं है, इस बाबत सिर्फ शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ही कुछ कह सकते हैं। उधर, शिक्षा मंत्री मलूका से संपर्क नहीं हो सका है।
छात्र संगठन विद्यार्थी भलाई मंच के अध्यक्ष गुरजीत सिंह ने कहा कि दो साल बीतने को हैं, लेकिन राज्य सरकार अभी तक छात्रों को टैबलेट बांटने में नाकाम रही है, जिससे साफ है कि सरकार अपने चुनावी वादे से पीछे हट रही है।
•मालेरकोटला में ने जैन स्मारक के लिए 11 लाख देने का ऐलान किया
मालेरकोटला में वित्तमंत्री को सम्मानित करते एसएस जैन सभा के सदस्य।

No comments:

Post a Comment