Monday, 4 November 2013

भारत का मंगलयान पीएसएलवी रॉकेट आज दोपहर ठीक 2 बजकर 38 मिनट पर श्रीहरिकोटा से उड़ेगा

भारत का मंगलयान पीएसएलवी रॉकेट आज दोपहर ठीक 2 बजकर 38 मिनट पर श्रीहरिकोटा से उड़ेगा। ये रॉकेट नैनो कार के बराबर के इस मंगलयान को अंतरिक्ष में छोड़ देगा। जहां कुछ दिन पृथ्वी के चक्कर काटने के बाद ये नौ महीने की मुश्किल यात्रा पर मंगल की ओर बढ़ जाएगा।

No comments:

Post a Comment