Monday, 4 November 2013

पीसीएस अफसर बनने का बेहतरीन मौका, 199 पदों पर भर्ती

पीसीएस अफसर बनने का बेहतरीन मौका, 199 पदों पर भर्ती


अमर उजाला, ‌दिल्‍ली
PCS Officer in Himachal Pradesh
संबंधित ख़बरें
सिविल सेवा परीक्षा में अब सामान्य ज्ञान को ज्यादा अहमियत
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) द्वारा हिमाचल प्रदेश में विभिन्न श्रेणी के कुल 199 पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए निविदा व नियमित दोनों प्रकार की प्रक्रिया अपनाई जा रही हैं।

इन पदों में शिशु विकास परियोजना अधिकारी, तहसील वेलफेयर अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, ड्रग्स इंस्पेक्टर, विभिन्न विभागों में लेक्चरर, विभिन्न ट्रेडों में असिस्टैंट इंजीनियर, लेखा अधिकारी, टाउन प्लानर, योजना अधिकारी, असिस्टैंट डायरेक्टर, जियोलॉजिस्ट, विधि अधिकारी, रेडिएशन सुरक्षा अधिकारी तथा होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य पद शामिल हैं।

आवेदन करने के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए जबकि न्यूनतम आयु पदों के अनुसार निर्धारित की गई है। हिमाचल प्रदेश के सामान्य वर्ग व अन्य राज्यों के आरक्षित वर्ग सहित सभी आवेदकों के लिए परीक्षा शुल्क 400 रुपये तथा केवल हिमाचल प्रदेश के आरक्षित वर्ग के लिए 100 रुपये निर्धारित किया गया है जबकि हिमाचल प्रदेश के पूर्व सैनिक व हिमाचल प्रदेश के दृष्टि बाधित उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है।

शुल्क की अदायगी पंजाब नेशनल बैंक में ई-चालान के माध्यम से की जानी है। आवेदन के लिए आयु का निर्धारण 11 नवंबर 2013 की तिथि से किया जाएगा। आवेदक केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2013 निर्धारित की गई है।

अनिवार्य योग्यता एवं आवेदन भरने संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए वेबसाइटhttp://hp.gov.in/hppsc/page/Latest-Advertisement.aspx तथाhttp://www.hp.gov.in/hppsc/ पर लॉग ऑन करें।

No comments:

Post a Comment